दोस्तों जीवन में बिना तकलीफों का सामना किए सफलता प्राप्त नहीं हो सकती यह भी एक संघर्ष और सफलता की प्रेरणादायक कहानी है इसे जरूर सुने एक समय की बात है एक बार एक लड़का अपने दादाजी से मिलने के लिए गांव गया उसके दादाजी बड़े ही अनुभवी और बुद्धिमान व्यक्ति थे एक दिन उसने अपने दादाजी से पूछा दादाजी जी क्या आप मुझे बता सकते हो कि मैं आपकी तरह सक्सेसफुल कैसे बन सकता हूं दादाजी मुस्कुराए और उस लड़के को एक पौधे की दुकान ले गए वहां उन्होंने दो छोटे-छोटे पौधे खरीदे और घर आ गए फिर दादाजी ने एक पौधे को घर के अंदर गमले में लगाया और दूसरे पौधे को घर के बाहर धूप में लगा दिया और लड़के से पूछा बताओ इनमें से कौन सा पौधा एक सफल और बड़ा पौधा बनेगा लड़के ने थोड़ी देर सोचा और जवाब दिया घर के अंदर वाला पौधा क्योंकि वह सभी प्रकार के खतरों से सुरक्षित है जबकि बाहर के पौधे को बहुत सारे चीजों से खतरा है जैसे तेज धूप आंधी तूफान बरसात और जानवरों से दादाजी मुस्कुराए और कहा चलो देखते भविष्य में इन दोनों पौधों का क्या होता है |
हिन्दी कहाँनि
Hindi – 1
और जब तुम अगली बार आओगे तो मैं तुम्हें तुम्हारे सवाल का जवाब भी दे दूंगा इसके बाद वह लड़का गांव छोड़कर शहर आ गया और अपने स्टडी में व्यस्त हो गया ठीक दो साल बाद वह फिर अपने दादाजी से मिलने वापस गया और कहा दादा जी पिछली बार मैंने आपसे पूछा था कि मैं आप की तरह सक्सेसफुल कैसे बन सकता हूं उस समय आपने कोई जवाब नहीं दिया था पर आज आपको जवाब देना ही होगा दादाजी मुस्कुराए और कहा ठीक है पर तुम्हें वह पौधा याद है जो हमने लगाया था तुमने कहा था कि घर के अंदर वाला पौधा घर के बाहर वाले पौधे से ज्यादा सफल और बड़ा पौधा बनेगा चलो आज देखते हैं फिर दादा जी ने उस लड़के को घर के अंदर वाले पौधे के पास ले गए लड़के ने देखा वह पौधा अभी भी उतना ही छोटा था उसमें कोई ग्रोथ नहीं हुआ था फिर दादाजी ने उस लड़के को घर के बाहर वाले पौधे के पास ले गए लड़के ने देखा वह छोटा सा पौधा एक बहुत बड़ा विशाल पेड़ बन चुका है जिसकी शाखाएं चारों ओर फैली हुई है फिर दादाजी ने कहा देखो घर के बाहर वाले पौधे ने बहुत सारे समस्याओं का सामना किया जैसे आंधी तूफान बरसात तेज धूप इत्यादि पर इन सभी समस्याओं ने इसकी जड़ों को और भी ज्यादा मजबूत बना दिया है और आज यह इतना मजबूत है |
ગુજરાતી વાર્તા
For PDF File to read in Gujarati Click The Thumb nail below:
English – 1
कि कोई भी आंधी या तूफान इसका कुछ नहीं बिगाड़ सकते जबकि जो पौधा हमने घर के अंदर लगाया था वह आंधी तूफान बरसात और तेज धूप से पूरी तरह सुरक्षित था इसलिए वह आज भी छोटा और कमजोर है हमेशा याद रखना जब तक आप जीवन में कठिन समय से नहीं गुजरते हो जब तक आप संघर्ष नहीं करते हो तब तक आपको जीवन में सफलता नहीं मिल सकती यदि आप जीवन में चुनौतियों से डरक आसान रास्ता चुनते हो घर के अंदर वाले पौधे ने किया तो आपको कंफर्टेबल लाइफ मिल हो जाएगी पर आप हमेशा कमजोर ही बने रहोगे और यदि आप जीवन के समस्याओं को चुनौती समझकर डटकर सामना करते हो तो घर के बाहर वाले पौधे की तरह बड़ा मजबूत और सफल बनोगे इसलिए समस्याओं से घबराओ नहीं उसे अपना दुश्मन मत समझो उसे चुनौती समझो जो आपको स्ट्रंग बनाने के लिए आई है याद रखना हर समस्या अपने साथ अनुभव लेकर आती है और आपको अनुभवी बनाती है आप जितना अनुभवी बनोगे जीवन में उतने ही सफल बनोगे इसलिए जीवन के हर एक समस्या को अपने सफलता की सीढ़ी का एक स्टेप समझो और उसका डटकर सामना करो आपके आसपास बहुत से दुखी लोग हैं आपको पॉजिटिव बनाए रखने में आपकी मदद करुगा |
English story
For PDF File to read in English Click The Thumb nail below:
Gujarati – 1